49 days of AAPPolitics 

27 जनवरी – 1 करोड़ लोग जुड़े “आप” से

49 days of AAPजन लोकपाल बिल के मसौदे को लेकर केजरीवाल ने प्रशांत भूषण, राहुल मेहरा, दिल्ली सरकार के मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियो के साथ बैठक की. बैठक करीब 2 घंटे चली. जन लोकपाल बिल पेश करने के लिए रामलीला मैदान में विधानसभा सत्र को बुलाने में दिल्ली पुलिस द्वारा बताई गई कठिनाइयों पर केजरीवाल ने कहा की हम पहले बिल के मसौदे पर काम करेंगे. इसके बाद उस विषय पर विचार करेंगे. उम्मीद की जा रही है की कल यह मसौदा दिल्ली कैबिनेट द्वारा मंजूर कर दिया जायेगा.

देश भर में जारी “मैं भी आम आदमी” अभियान के तहत आज तक 98.5 लाख लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली. गोपाल राय ने बताया की 75.78 लाख लोगो को सदस्यता नंबर जारी किया जा चूका है. इसके अतिरिक्त 7.42 लाख लोगो ने “आप” कार्यालय में फॉर्म भर कर सदस्यता ली. 5.26 लाख लोगो ने SMS भेज कर सदस्यता ली जबकि करीबन 10 लाख लोग अन्य तरीको से सदस्य बने.

राष्ट्रपति द्वारा अपने भाषण में अराजकता शब्द का प्रयोग करने पर सोमनाथ भारती ने ट्वीट के जरिये राष्ट्रपति से सवाल पूछे. उन्होंने कहा यदि धरना करना अराजकता है तो क्या 1984 और 2002 में जो हुआ वो आन्दोलन था?

Related posts

%d bloggers like this: