एक महीने की उपलब्धिया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार का एक महिना पूरा होने के उपलक्ष्य में अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में पिछले एक महीने की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओ की जानकारी दी.

प्रेस वार्ता के मुख्य अंश –

  • हम एक इमानदार और सादगी भरी सरकार देना चाहते है. हमने दिल्ली से VIP कल्चर समाप्त करने की शुरुवात कर दी है और उम्मीद करते है ही अन्य प्रदेशो से यह जल्द ही समाप्त हो जायेगा.
  • मुफ्त पानी और बिजली दरो में 50% छुट दे दी गई है. साथ ही बिजली कंपनियों के ऑडिट के आदेश भी दे दिए गए है.
  • भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है. हमने भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन जारी कर दी है और इसका प्रभाव दिखाई पड़ रहा है. दिल्ली में कई विभागों से भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो चूका है.
  • 1984 दंगो के पीड़ित पिछले 30 सालो से न्याय के इन्तेजार में है. हमने इसके लिए SIT की मांग की है और उम्मीद है की उपराज्यपाल महोदय इस पर जल्द कारवाही करेंगे.
  • दिल्ली में टैंकर माफिया पर लगाम कसने के लिए उनकी सूचि और टाइम टेबल वेबसाइट पर डाल दिया गया है और साथ ही शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन की सुविधा भी जारी की गई है.
  • निजी स्कुलो में डोनेशन पर पाबन्दी लगा दी है. सरकारी स्कुलो की मैपिंग जारी है ताकि वहा जिन सुविधाओ की कमी है उनका पता लगाया जा सके.
  • 58 नए रैन बसेरे बना दिए गए है. हम जानते है की बड़ी सख्या में और रैन बसेरो की आवश्यकता है और उनपर काम जारी है.
  • एनसीआर में 5500 नए ऑटो परमिट जारी किये गए है और ऑटो को  नॉएडा के लिए अनुमति दी गई है.
  • ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करना होगा. उसके लिए जरुरी प्रक्रिया पर हम कार्य कर रहे है.
  • फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाने की आवश्यकता है और हम उस पर काम कर रहे है.
  • महिला सुरक्षा के मुद्दे पर एक कमिटी बनाई गयी है. सेवानिवृत्त फौजी और होम गार्ड की सहायता लेकर महिला सुरक्षा के लिए एक दस्ता बनाये जाने पर विचार हो रहा है.

लोकसभा चुनावो के सन्दर्भ में हुई एक प्रेस वार्ता में  संजय सिंह ने जानकारी दी की आम आदमी पार्टी का मुख्य लक्ष 162 दागी सांसदों के खिलाफ उम्मीदवार उतारना है लेकिन सभी राज्यों से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के नाम आ रहे है और संभव है की हम 350 उम्मीदवार उतार पाए.

https://www.youtube.com/watch?v=FC29GRBtk7A

https://www.youtube.com/watch?v=WZzwLh2Lf-Q

Related posts

%d bloggers like this: