49 days of AAPPolitics 

26 जनवरी – राष्ट्रपति भवन पर आकर्षण का केंद्र बने केजरीवाल

49 days of AAPआम आदमी पार्टी की नेता अंजलि दमानिया ने संवाददाताओ से कहा की गडकरी के खिलाफ लगाये भ्रष्टाचार के आरोपों से वह पीछे नहीं हटी है, और समय समय पर वो गडकरी की पोल खोलती रहेगी.

नयी दिल्ली नगर परिषद् के लोदी कॉलोनी स्थित पालिका मातृत्व अस्पताल का उद्घाटन आज एक रिक्शा चालक ने किया. इस तरह की शायद यह पहली मिसाल थी जब किसी आम आदमी द्वारा सरकारी भवन का उद्घाटन किया गया हो. रिक्शा चालक विजय बाबा ने कहा “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की मैं कभी किसी अस्पताल का उद्घाटन करूँगा”.

गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा दिए गए भोज में केजरीवाल साधारण वेशभूषा में मफ़लर लपेट कर पहुंचे. केजरीवाल कार्यक्रम के दौरान आकर्षण का केंद्र बने रहे. उनके पास मिलने वालो की भीड़ लगी रही. उन्होंने बड़ी शालीनता से सभी के प्रश्नों के उत्तर दिए.

खिरकी एक्सटेंशन मामले पर लगातार चल रहे विवाद पर सोमनाथ भारती ने कहा की मुझे प्रक्रियाओ की जानकारी नहीं थी. हो सकता है यदि जानकरी होती तो मैं इस विवाद से बच सकता था.

Related posts

%d bloggers like this: