25 जनवरी – संविधान मुख्यमंत्री को धरने पर बैठने से नहीं रोकता – केजरीवाल
छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने फिर से कहा की हम फ़रवरी में जनलोकपाल बिल लायेंगे. उन्होंने कहा की बिल पूरी तरह तैयार है और जल्द ही इसे पास कराने के लिए रामलीला मैदान में एक विशेष सत्र बुलाया जायेगा. रेल भवन के सामने हुए धरने पर केजरीवाल ने कहा की संविधान मुख्यमंत्री को धरने पर बैठने से नहीं रोकता. उन्होंने कहा की इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है और मीडिया भी इसे नकारात्मक तरीके से पेश कर रहा है.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्र के नाम सन्देश देते हुए कहा की लोकलुभावन अराजकता देश के लिए सही नहीं है. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा केजरीवाल की और था.
मुंबई के कांदिवली में बिजली दरो में कटौती की मांग को लेकर अनशन पर बैठे संजय निरुपम ने कहा की यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो रिलायंस ग्रुप के प्रमुख अनिल अम्बानी के घर के बहार आत्मदाह कर देंगे.