22 जनवरी – केजरीवाल को तेज बुखार
धरना समाप्त होने के कुछ घंटो बाद ही केजरीवाल को तेज बुखार के चलते अस्पताल में भरती कराया गया था. जांचो के बाद आज उन्हें छुट्टी दे दी गई. लेकिन बुखार के कारण केजरीवाल आज दफ्तर नहीं जा पाए. रेल भवन के सामने हुए धरने के लिए पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस धरने के लिए केजरीवाल को गृहमंत्री सुशिल कुमार शिंदे ने “पागल” कहा. वही प्रक्ष्यत उपन्यासकार चेतन भगत ने उन्हें “राजनीती की “आइटम गर्ल” कहा. कड़ी सुरक्षा के बिच आरामदेह जीवन बिताने वालो के लिए चाहे यह आदमी अराजक हो, आइटम गर्ल या पागल, दिल्ली के आम आदमी के लिए वो उनका नायक है.
“आप” का सदस्यता अभियान “मैं भी आम आदमी” पुरे देश में जोरो से चल रहा था. आज तक कुल 50 लाख नए सदस्य आम आदमी पार्टी से जुड़े.
CAG ऑडिट के फैसले से बौखलाई हुई बिजली कंपनियों ने आज दिल्ली उच्चा न्यायलय का दरवाजा खटखटाया. लेकिन ऐसे ही एक मामले में सर्वोच्च न्यायालय फैसला दे चूका है की इस तरह की निजी कंपनियों के ऑडिट करने का अधिकार CAG को है.
https://www.youtube.com/watch?v=sLOuRKJtFGE