12 फ़रवरी – आन्दोलन के दौरान बिल न भरने वालो की पेनाल्टी माफ़
दिल्ली सरकार द्वारा आज कैबिनेट में स्वराज बिल लाने की खबरे आई. स्वराज बिल के द्वारा आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली में मोहल्ला सभाए बनाकर इलाके की समस्याए निबटाने का अधिकार मोहल्ला सभाओ को देना चाहती है. जनलोकपाल और स्वराज विधेयक आम आदमी पार्टी के मुख्य चुनावी वादों में से है. स्वराज बिल के माध्यम से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सीधे लोकतंत्र का मॉडल पेश करना चाहती है जिसमे स्थानीय जनता अपनी समस्याओ को खुद सुलझा सके.
अरविन्द केजरीवाल ने आज एक अहम् घोषणा के साथ बिजली पानी आन्दोलन में जिन लोगो ने बिजली के बिल नहीं भरे थे उनकी पेनाल्टी माफ़ कर दी और साथ ही उन्हें बिजली बिलों पर 50% की छुट का ऐलान किया. इस असहयोग आन्दोलन के दौरान केजरीवाल ने सभी से आवाहन किया था की वो बिजली के बढे हुए बिल न भरे और दिल्ली में “आप” की सरकार बनने के बाद वो उनके बिल माफ़ करावा देंगे.
Kejriwal waives off the power bills of defaulters who participated in Bijali Pani Andolan. This moves was critisized by opponents and defended by AAP.