Politics 

8 फ़रवरी – शिला दीक्षित के खिलाफ जाँच के आदेश

8 फेबशिला दीक्षित सरकार के दौरान कॉमन वेल्थ खेलो से पहले हुए रिंग रोड निर्माण में 184 करोड़ के कथित घोटाले की जाँच भ्रष्टाचार रोधी शाखा से करवाने के आदेश आज दिल्ली सरकार ने जारी किये. इससे पहले सरकार कॉमन वेल्थ खेलो के दौरान की गई स्ट्रीट लाइट की खरीदी के मामले में शिला दीक्षित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है.

अरविन्द केजरीवाल ने आज एजेंसी संपादको से कहा की भ्रष्टाचार उनके लिए एक अहम् मुद्दा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों जन लोकपाल बिल का विरोध कर रहे है. लेकिन इस बिल को लाने के लिए वो किसी भी हद तक जायेंगे. जन लोकपाल बिल पर दिल्ली सरकार ने पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी की राय मांगी थी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा की इस बिल को दिल्ली विधानसभा में पेश किया जा सकता है.

Kejriwal orders inquiry against Sheila Dixit in an alleged 164 crore scam in construction of ring road. An FIR has been filed earlier in relation to purchase of street lights for CWG.

https://www.youtube.com/watch?v=zWww-JRpJdg

Related posts

%d bloggers like this: