2 फ़रवरी 2014 – प्रदेश इकाईया भ्रष्ट नेताओ की सूचि जारी करेगी
आम आदमी पार्टी द्वारा भ्रष्ट नेताओ की सूचि जारी किये जाने का आज तमिलनाडु में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध किया. चेन्नई में “आप” के प्रदेश कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने केजरीवाल का पुतला फूंका.
आम आदमी पार्टी ने भ्रष्ट नेताओ की सूचि में सोनिया गाँधी और नरेन्द्र मोदी का नाम जोड़ने को आज सही माना. गोपाल राय ने संवाददाताओ से कहा की कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओ का नेतृत्व करने और उन्हें घोटाले करने देने वाली सोनीया गाँधी भी इन सभी घोटालो के दोषी है इसलिए उनका नाम जोड़ा गया. साथ ही बीजेपी में भ्रष्टाचार को न रोक पाने, येदुरप्पा जैसे नेताओ को बीजेपी में दोबारा शामिल करने के लिए नरेन्द्र मोदी जिम्मेदार है. इसके अतिरिक्त नरेन्द्र मोदी द्वारा की जा रही नफ़रत की राजनीति को रोकना भी हमारा लक्ष्य है इसलिए हम उनके खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे.
आम आदमी पार्टी ने अपनी राज्य इकाइयों को भी अपने अपने प्रदेश के भ्रष्ट नेताओ की सूचि बनाने को कहा. इसके बाद सभी प्रदेशो से भी भ्रष्ट नेताओ की सूचि जारी होगी और उन नेताओ के खिलाफ आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.