10 फ़रवरी – जन लोकपाल पर अन्ना का पूरा समर्थन

जन लोकपाल बिल पर आज अन्ना हजारे ने केजरीवाल का पूरी तरह समर्थन किया. अन्ना ने कहा की वो जन लोकपाल बिल से खुश है, लेकिन कांग्रेस से समर्थन की उम्मीद नहीं है. केजरीवाल को खिचड़ी सरकार नहीं चलानी चाहिए. यदि कांग्रेस साथ न दे तो जन लोकपाल पास न होने की स्थिति में केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए.

आम आदमी पार्टी ने आज अपना एक और चुनावी वादा पूरा किया. 1984 के सिख विरोधी दंगो की जाँच के जांच के लिए SIT गठित करवाने के लिए दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को चिट्ठी भेजी थी. दिल्ली कैबिनेट द्वारा भेजी गई अनुमति पर उपराज्यपाल ने अपनी मोहर लगा दी.

Anna supports the janlokpal bill by Kejriwal to be introduced in Delhi Assembly. Kejriwal had to face a lot of opposition from congress and BJP ultimately leading to his resignation.

Related posts

%d bloggers like this: